कोटा : चाकू की नोंक पर पुराने नौकर ने की लूटपाट, चिल्लाने पर पुलिस और पड़ोसियों ने धरदबोचा

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 1:16:41

कोटा : चाकू की नोंक पर पुराने नौकर ने की लूटपाट, चिल्लाने पर पुलिस और पड़ोसियों ने धरदबोचा

शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। बदमाश घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने लगे है। शहर के विज्ञान नगर इलाके में मंगलवार रात ऐसा ही मामला सामने आया। एक बदमाश ने बुजुर्ग दम्पति के घर में घुसकर चाकू की नोंक पर लूटपाट की। बुजुर्ग महिला ने हिम्मत दिखाते हुए मौका पाकर छत पर जाकर जोर-जोर से घर में चोर आ गया चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों और पुलिस की सजगता से बदमाश को घर के बाहर पार्क में दबोच लिया । बदमाश, बुजुर्ग दम्पति के घर चार साल पहले नौकर रह चुका है।

जानकारी के मुताबिक टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सीए सुरेश सोमानी का विज्ञान नगर मेन रोड पर मकान है। रात करीब नौ बजे एक व्यक्ति ने बेल बजाई। सोमानी ने गेट खोल दिया। गेट खोलते ही बदमाश तेजी से अंदर घुस गया और सोमानी के धक्का देकर गिरा दिया। चिल्लाने पर चाकू मारने की धमकी दी। हल्ला सुनकर सोमानी की पत्नी आई तो उन्हेंं भी चाकू की नोंक पर रसोई में ले गया। ओर चुपचाप बैठने को कहा। बदमाश ने अलमारी की चाबियां मांगी। ये सब देखकर बुजुर्ग दम्पती घबरा गए।

उन्होंने अलमारी की चाबी बदमाश को दे दी। बदमाश ने अलमारी में रखे करीब 5 हजार रुपए लूट लिए और गहनों के बारे में पूछने लगा। मौका देखकर सोमानी की पत्नी छत के ऊपर चली गई और चिल्लाने लगी। इससे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। ओर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आ गए। इधर हड़बड़ी में बदमाश घर के निकलकर पार्क में भाग गया। पुलिस ओर लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया।

आरोपी युवक देवेन्द्र (30 ) ग्राम बड़ावदा तहसील चाचौड़ा जिला गुना मध्यप्रदेश का निवासी है। युवक उनके यहां चार साल पहले नौकर रह चुका है। आरोपी युवक ने शहर दो-तीन वारदातों को भी अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# कोचिंग छात्र के साथ हुआ कोटा में साइबर फ्रॉड, कस्टमर केयर पर फोन लगाया तो अकाउंट से गायब हुए पैसे

# जयपुर : पुलिस ने दो चेन स्नेचर के साथ पकड़ा एक खरीददार, सीसीटीवी से हुई पहचान

# राजस्थान के नियंत्रण में आ रहा कोरोना, 400 से कम आए नए संक्रमित

# झुंझुनूं : खाली घर में चोरों ने लगाई सेंध, नमकीन और मिठाई भी खा गए

# अलवर : पुलिस ने किया महिला से मोबाइल छीनकर भागने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com